सूरज जितने बड़े तारे को चाउमीन की तरह खा गया ब्लैक होल
धरती से 21.5 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर इरिडनस नाम का तारामंडल है। यहां पर एक ब्लैक होल की चपेट में तारा आ गया। एस्ट्रोनॉमर्स यानी खगोलविदों ने पृथ्वी से बैठकर इस घटना को देखा है। उन्होंने बताया कि ब्लैक होल तारा को ऐसे खा गया जैसे कोई चमकीली चाउमिन।
खगोलविदों ने चिली के यूरोपियन सदर्न ऑब्जरवेटरी (ईएसओ) से इस घटना को देखा। वैसे तो यह घटना बहुत दूर हुई, लेकिन अब तक आंखों से देखी गई यह सबसे पास की घटना थी।
इस अध्ययन को साथ में लिखने वाले व ईएसओ में काम करने वाले थॉमस वीवर्स ने कहा- जब तारा ब्लैक होल के नजदीक आया तो ब्लैक होल के गुरुत्वात्कर्षण खिंचाव की वजह से तारे का पदार्थ पतली चमकदार धाराओं में बदल गया। ये पतली धाराएं सीधे- ब्लैक होल की तरफ खिंची चली गईं। वैज्ञानिकों ने इसीलिए कहा कि ऐसा लगा कि ब्लैकहोल चमकीली चाउमिन खा रहा हो।
ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के लेक्चरर और इस स्टडी के लेखक मैट निकॉल ने कहा- एक ब्लैक होल का पूरा का पूरा तारा चूस जाना सुनने में कोरी कल्पना सा लगता है, लेकिन यह हकीकत है। रॉयल एस्ट्रानॉमिकल सोसाइटी में इस स्टडी को प्रकाशित किया गया है। खगोलविदों के मुताबिक इस घटना में इतनी ज्यादा चमक पैदा होने और तारे के मलबे के सामने आने से इसे पूरी तरह से नहीं देखा जा सका। खगोलविद करीब छह महीने से इस तारे पर नजर रख रहे थे। यह तारा हमारे सूर्य जितना ही बड़ा था और ब्लैक होल इसे एक लाख गुना विशाल है।