Uncategorized

ऑटो ड्राइवर को गांव की याद आई तो गाड़ी में ही बना दिया चिड़ियाघर, यहां खरगोश, मछली, चिड़िया सबकुछ मौजूद; देखें फोटोज…

ओडिशा के भुवनेश्वर में ऑटो चलाने वाले शुजीत दिगल ने अपने ऑटो को एक मिनी चिड़ियाघर में बदल दिया है। वह कहते हैं कि शहर में उन्हें घुटन महसूस होती है। मजबूरी की वजह से रोजीरोटी के लिए यहां रुके हैं। वह बताते हैं कि उन्हें अपने गांव, वहां के पेड़, पक्षी की याद आती है। इसलिए उन्होंने ऑटो में ही मिनी चिड़ियाघर खोल लिया।

शुजीत कहते हैं कि ऑटो में पौधे और चिड़िया रखने से उनको गांव की कमी नहीं खलती। सोर्स-एएनआई 
शुजीज कंधमाल गांव से आते हैं। सोर्स-एएनआई 
शुजीत के ऑटो में मछली भी पली हैं। सोर्स-एएनआई 
ऑटो में चिड़िया के साथ खरगोश भी है। सोर्स-एएनआई 
पूरे ऑटो में तरह-तरह के पौधे लगे हैं। सोर्स-एएनआई 

 

Leave a Reply

Back to top button