कोलकाता. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां पर भाजपा का सोनार बांग्ला कैंपेन लॉन्च किया है। बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के पार्टी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह यहां चुनावी घोषणा पत्र फाइनल करने पहुंचे हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा कि सोनार बांग्ला के लिए बंगार के दो करोड़ लोगों से सुझाव लिए जाएंगे। इन सुझावों के आधार पर ही घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। लोगों के सुझाव लेने के लिए 30 हजार से ज्यादा सुझाव पेटियों विधानसभाओं में पहुंचाई जाएंगी। ये कैंपेन 3 मार्च से 20 मार्च तक चलेगा।
इस दौरान नड्डा ने कहा, “हमें बंगाल की संस्कृति के बारे में सोचना है। हम सुनते रहे हैं कि बंगाल जो आज सोचता है, भारत उसे कल सोचता है। बंगाल की महान विभूतियों के विजन को ध्यान में रखकर सोनार बांग्ला कैसे बनाया जा सकता है। इसे हमें सोचना है।’ उन्होंने बताया कि बंगाल की सभी 294 विधानसभाओं में एलईडी रथ चलाएंगे। इसके जरिए डिजिटली जनता सुझाव दे सकती है। मोबाइल नंबर पर मिस कॉल या वॉट्सएप के जरिए भी सुझाव दिए जा सकते हैं।
नड्डा ने इस दौरान कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो पीएम किसान सम्मान निधि मिलनी शुरू होगी और इसकी पुरानी किश्तें भी दी जाएंगी। इससे 73 लाख किसानों को इसका फायदा मिलेगा। बंगाल के 4 करोड़ 67 लाख लोगों को आयुष्मान योजना का भी लाभ मिलेगा।
ममता बनर्जी पर लगाए आरोप
नड्डा ने कहा, “बंगाल में डेंगू फैला, मैं स्वास्थ्य मंत्री की दृष्टि से ममता जी से कहता था कि मुझे डेंगू की रिपोर्ट दो, वो डॉक्टर को धमकी देती थीं कि यहां से कोई रिपोर्टिंग नहीं होगी। कोरोना में सेंट्रल टीम भेजी थी, आपने उन्हें गेस्ट हाउस से बाहर नहीं निकलने दिया।” उन्होंन कहा कि भाजपा सरकार बंगाल को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाएगी। बंगाल में अवैध कोल माइनिंग को रोकेंगे। सिंडिकेट के धंधे को भी पूरी तरह से बंद करेंगे। हम बंगाल के लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल मार्केट में पहुंचाने का प्रयास करेंगे। बंगाल में एक नई संस्कृति हम देने वाले हैं, नो कट-मनी।
पायल सरकार भाजपा में शामिल हुईं
अभिनेत्री पायल सरकार कोलकाता में पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं।