देहरादून – उत्तराखंड सरकार के आगामी 18 मार्च को चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम मुख्यमंत्री बदलते ही निरस्त कर दिए गये हैं। शनिवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया। मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि गत 12 मार्च को राज्य की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजन सम्बन्धी निर्देश निरस्त कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगामी 18 मार्च को सरकार के चार साल पूरे होने पर विधानसभावार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए थे। मुख्य आयोजन उनके स्वयं के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में निश्चित था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आमंत्रित थे। नौ मार्च को उनके मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र के बाद 10 तारीख को नये मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत की नियुक्ति होने के बाद यह आयोजन निरस्त करने का आदेश शनिवार को निर्गत कर दिया गया।