ऑस्ट्रेलिया में मीडिया व यूजरों को ब्लॉक कर सकता है फेसबुक, दी धमकी

कैनबरा, एएफपी। दिग्गज सोशल मीडिया में शुमार फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में मीडिया संस्थानों व यूजरों को ब्लॉक करने की धमकी दी है। दी गई धमकी में कहा गया है कि यदि देश की सरकार ने डिजिटल दिग्गजों पर किसी तरह का शुल्क लागू किया तो ये कार्रवाई की जा सकती है।

कंपनी ने कहा कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करने से ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को रोक दिया जाएगा। फेसबुक ने कहा कि यह हमारी पहली च्वाइस नहीं है लेकिन जो देश में किया गया है उसके परिणाम में यह कदम उठाया गया है। बता दें कि इस माह की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने गूगल और फेसबुक को उनके न्यूज से जेनरेट होने वाले रेवेन्यू को ऑस्ट्रेलिया की मीडिया के साथ साझा करने के निर्देश दिए थे।

ऑस्ट्रेलियाई सरकार का यह आदेश दुनिया में इस तरह का पहला कदम है जो गूगल और फेसबुक जैसे डिजिटल दिग्गजों के खिलाफ उठाया नियामक और राजनीतिक रूप से मोर्चा खोल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कोषाध्यक्ष जोश फ्राइडेनबर्ग ने  बताया कि दोनों बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों को देश की मीडिया के साथ चलना होगा।

Exit mobile version