India

सोशल मीडिया पर नई गाइडलाइन जारी, शिकायत के 24 घंटे के अंदर सभी प्लेटफार्म को हटाना होगा आपत्तिजनक कंटेट

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावडेकर ने गुरुवार को एक संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस कर भारत में सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्म के लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं। इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने आम लोगों की आवाज मजबूत बनाने के लिए सोशल मीडिया का शुक्रिया अदा किया और साथ ही यह चेतावनी भी दी कि इन प्लेटफार्म्स का उपयोग ऑनलाइन एब्यूज के लिए नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिकायत के 24 घंटे के अंदर सोशल मीडिया वेबसाइट्स और एप्स को आपत्तिजनक कंटेंट हटाना होगा।

नई गाइडलाइन को जानिए
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कंपनियों को शिकायत सुनने के लिए एक अधिकारी रखना होगा। एक नोडल कॉन्टैक्ट पर्सन भी रखना होगा। 15 दिनों में शिकायत का निस्तारण करना होगा। न्यूडिटी के मामले में 24 घंटे में कंटेंट हटाना होगा। किसी भी यूजर के कंटेंट को हटाते समय वजह भी बतानी होगी। साथ ही ये भी बताना होगा कि पहली बार गलत कंटेट किसने पोस्ट किया। भारत के बाहर से भी कोई गलत कंटेंट पोस्ट करता है तो कंपनियों को बताना होगा कि पहली बार ऐसा कंटेंट किसने डाला।

Leave a Reply

Back to top button