हाथरस केस: बेटी ने दिया पिता की अर्थी को कंधा, देखकर रो पड़ा हर शख्स
हाथरस। उत्तर प्रदेश में हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले पिता की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया। बेटी ने पिता की अर्थी को कंधा दिया। यह देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति रो पड़ा। बता दें, सासनी थाना इलाके के गांव नौजरपुर में बेटी से छेड़छाड़ का मुकदमा वापस न लेने के लिए आरोपियों ने किसान को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पुत्री ने चार नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश में जुटी है।
क्या है पूरा मामला?
हाथरस के सासनी थाना क्षेत्र में रहने किसान अमरीश ने गांव के ही गौरव शर्मा के खिलाफ तीन साल पहले थाने में बेटी से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिलहाल, गौरव शर्मा जमानत पर बाहर था। जेल से बाहर आने के बाद गौरव मुकदमा वापस लेने के लिए अमरीश और उसके परिवार पर दबाव बना रहा था। सोमवार को गौरव की पत्नी व मौसी की अमरीश की बेटियों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद गौरव शर्मा ने अपनी मौसी के बेटे और उसके दोस्तों को बुलाकर अमरीश को गोलियों से भून डाला। आनन-फानन अमरीश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की बेटी ने चार नामजद सहित छह लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
युवती ने मीडिया और पुलिस के सामने बयां किया दर्द
इस घटना के बाद मृतक की बेटी ने रोते हुए मीडिया और पुलिस के सामने घटना को बयां किया। युवकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतक की पत्नी ने बताया कि मुख्य आरोपी गौरव उसकी छोटी बेटी से शादी करना चाहता था और वर्ष 2018 में उसने छेड़खानी की थी। मृतक की छोटी बेटी ने कहा कि गौरव का समाजवादी पार्टी से संबंध है। वह पूरा आतंकवादी है।