बीवी सुंदर है, साथ नहीं रहना चाहती, मुझे मेरी पत्नी वापस चाहिए.!!
पंकज पाराशर छतरपुर✍️ –मध्य प्रदेश के छतरपुर में एसपी के पास अजीब जन शिकायत आई है। उत्तर प्रदेश के बांदा के रहने वाले नंदू पाल की शादी पिछले साल अप्रैल में हुई थी। अब उसने एसपी से शिकायत में लिखा है कि बीवी सुंदर है, स्मार्ट है, इसलिए साथ नहीं रहना चाहती।
मध्य प्रदेश के छतरपुर में अजीब मामला सामने आया है। छतरपुर एसपी को उत्तर प्रदेश के बांदा में रहने वाले शख्स ने शिकायत की है कि- “मेरी पत्नी सुंदर है, स्मार्ट है। वह पढ़ी-लिखी भी है। इस वजह से साथ नहीं रहना चाहती। मायके में लेने जाओ, तो घरवालों से कहकर पिटवाती है। मुझे मेरी पत्नी वापस चाहिए। जिन्होंने मुझे पीटा, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।”
छतरपुर एसपी को शिकायत करने वाले शख्स का नाम नंदू पाल है। वह उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मटोंध गांव का रहने वाला है। उसका कहना है कि 30 अप्रैल 2021 को उसकी शादी छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र के गांव नगरौली की रीना पाल से हुई थी। दोनों परिवारों ने यह शादी तय की थी। इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से नंदू और रीना परिणय सूत्र में बंधे थे। नंदू का कहना है कि शादी के तीन दिन बाद पत्नी मायके गई थी। तब से लौटने को तैयार ही नहीं है क्योंकि वह उसकी तरह सुंदर नहीं है। पत्नी खूबसूरत, स्मार्ट और पढ़ी-लिखी है। इस वजह से वह साथ आकर नहीं रहना चाहती।
नंदू का कहना है कि जब वह अपनी पत्नी को लेने उसके घर गया तो उसने सीधे-सीधे इनकार कर दिया। इतना ही नहीं गिड़गिड़ाने की नौबत आई तो लोगों ने उसे एक कमरे में बंद कर पीट दिया। पिछले बुधवार को भी ऐसा ही हुआ था। वह थानों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही। इसी वजह से वह एसपी से शिकायत करने गया था।
अब थानों के चक्कर लगा रहा है पति
नंदू ने बताया कि जब ससुराल वालों ने उसे पीटा तो वह लवकुशनगर थाने में गया था। वहां उसकी शिकायत नहीं सुनी गई तो वह छतरपुर एसपी ऑफिस पहुंचा। उसने अपने आवेदन में पत्नी को वापस दिलाने और मारपीट करने वाले ससुराल के लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।