ग्रेटर नोएडा में आसमान में उड़ता नजर आया एलियन, बाद में पता चली सच्चाई
उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में शनिवार को एक अजीब घटना हुई। लोगों को हवा में एक एलियन उड़ता दिखा। थोड़ी देर बाद वह एलियन एक गांव के पास एक नहर के पास उतर गया। उस नहर के आस-पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग एलियन-एलियन का शोर मचा रहे थे। लोगों ने देखा कि वह एलियन झाड़ियों में बैठा था और नहर के पानी में अपने पैर डालकर हिला रहा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया कि वो एलियन नहीं सिर्फ एक गुब्बारा था, जिसको मशहूर हॉलीवुड सुपरहीरो आयरन मैन के आकार में तैयार किया था।
दनकौर पुलिस के मुताबिक इस गुब्बारे में गैस भरी थी जो पहले ऊपर गया और बाद में धीरे-धीरे नीचे आ गया। गुब्बारा नहर के पास झाड़ियों में फंस गया था, इस दौरान उसका एक हिस्सा नहर में बहने वाले पानी को भी छू रहा था, जिसके चलते वह हिल भी रहा था। पुलिस के मुताबिक आयरन मैन की तरह की गुब्बारा बनाया गया है, जो दूर से देखने में रोबोट जैसा ही लगता है। इसके रंग और डिजाइन की वजह से लोग डर गए और उन्हें लगा कि कोई एलियन आ गया। हालांकि, यह नहीं पता चल पाया कि यह गुब्बारा किसने आसमान में छोड़ा था।