Uttar Pradesh

लखनऊ की तरह कानपुर स्टील स्पैन पर दौड़ेगी मेट्रो, काम में तेजी लोगों को कर रही आकर्षित

कानपुर – यूं तो मेट्रो को दौड़ाने के लिए आइआइटी से ही एलीवेटेड रूट नजर आने लगता है। यहां जीटी रोड पर सड़क के बीच से खंभों के ऊपर सर्पाकार तरीके से गुजरते हुए यू गार्डर लोगों को अभी से आकॢषत करने लगे हैं लेकिन शहर में दो स्थानों पर स्टील के स्पैन भी लगाए जाएंगे। ये वे स्थान हैं जहां दूरी 27 मीटर से ज्यादा है और वहां खंभा नहीं बनाया जा सकता। ये स्थान रावतपुर तिराहा और सीसामऊ नाला हैं।

लखनऊ में अवध चौराहा और गोमती नदी पर मेट्रो में स्टील स्पैन का इस्तेमाल हुआ है। यहां खंभे लगाकर यू गार्डर के जरिए मेट्रो का ट्रैक नहीं बिछाया जा सकता था। इसे देखते हुए कानपुर में भी दो स्थानों पर स्टील स्पैन डालने की तैयारी की गई है। सामान्यतौर पर मेट्रो के दो खंभों के बीच की दूरी में 27 मीटर का यू गार्डर रखा जाता है। रावतपुर तिराहा पर इस तरह की स्थिति बन रही है कि वहां खंभा सड़क के बीच में आ रहा है जिसकी वजह से वहां उसे नहीं लगाया जा सकता। इसी तरह अंडरग्राउंड टनल में जाने से ठीक पहले मेट्रो सीसामऊ नाले को ऊपर से पार करेगी। यहां भी नाले के बीच में खंभा नहीं लगाया जा सकता क्योंकि उसमें आने वाले समय में समस्या पैदा हो सकती है। इन दोनों स्थानों की दूरी करीब 45 मीटर है। यहीं स्टील स्पैन का इस्तेमाल किया जाएगा। ये स्टील स्पैन मेट्रो के डिपो में आ भी चुके हैं। यह स्टील स्पैन काफी मजबूत हैं।

Leave a Reply

Back to top button