Uttar Pradesh

के.के.सिंह ने सदैव संस्था एवं संगठन दोनो के प्रति समर्पित होकर कार्य किया – मुख्य महाप्रबन्धक

लखनऊ। ‘‘अपने संगठन के 100 वर्ष पूरे कर चुके स्टेट बैंक आफ इण्डिया स्टाफ एसोशियेशन के पदाधिकारी समर्पण एवं प्रतिबद्वता के साथ अपने सदस्यों के हितों की रक्षा कर बैंक के उत्थान में प्राणपण से प्रयत्नशील रहे हैं। महामंत्री काम0 के.के.सिंह ने सदैव संस्था एवं संगठन दोनो के प्रति समर्पित होकर कार्य किया।’’ यह विचार आज बैंक की मुख्य शाखा में एस.बी.आई.एस.ए. द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन व संगठनात्मक संगोष्ठी तथा काम0 के.के.सिंह, महामंत्री के सेवानिवृत्ति पर मुख्य अतिथि स्टेट बैंक लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबन्धक श्री अजय कुमार खन्ना ने व्यक्त किये।

कार्यक्रम में काम0 के.के.सिंह, महामंत्री ने बैंक तथा संगठन दोनों को एक दूसरे का पूरक बताया, उन्होने कहा कि 39 वर्षो के लम्बे ट्रेड यूनियन जीवन में वह सदैव कर्मप्रधान रहे हैं देश के अग्रणी बैंक तथा एस.बी.आई.एस.ए. के सदस्य होने पर उन्हें गर्व है।’’ इसके पूर्व मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार खन्ना, का0 अखिलेश मोहन-मंडल अध्यक्ष तथा श्री सी.बी.के. सिंह-मंडल विकास अधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सम्मेलन में कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, गोरखपुर आदि जनपदों से सैकड़ों सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने सहभागिता की।

मंडल अध्यक्ष, का0 अखिलेश मोहन ने कहा-‘‘अगले कुछ महीने बहुत संघर्षपूर्ण होने वाले है क्योंकि सरकार द्वारा बैंको के निजीकरण करने के निर्णय का देशव्यापी विरोध हमारे संगठन द्वारा किया जा रहा है। संगोष्ठी में हरीराम मौर्या, राजेश शुक्ल (उप-महामंत्रीद्वय), कोषाध्यक्ष-मुकेश मेहरोत्रा, योगेन्द्र सिंह व जे.ए.सिन्हा (उपाध्यक्षद्वय), तथा विजय अवस्थी, ए.ए.बर्नार्ड, जगदीश सिंह, डी.के.सिंह (विभिन्न परिक्षेत्र के उप-महामंत्री) ने वर्तमान संगठनात्मक चुनौतियों के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर दिग्विजय सिंह रावत व जी.एस.राणा (महाप्रबन्धकद्वय),  नीलेश द्विवेदी, पी.के.दास, एस.के.पोरवाल (सभी उप-महाप्रबन्धक) आदि वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में एच.आर.मौर्या, शिवकुमार सिंह, अदनान रसूल, आशीष विश्वकर्मा, सतीश शुक्ल, पंकज पटेल तथा अनिल तिवारी का विशेष योगदान रहा। संगोष्ठी का सफल संचालन उप-महामंत्री (मुख्यालय) कामरेड राजेश शुक्ल ने किया।

– अनिल तिवारी, मीडिया प्रभारी

Leave a Reply

Back to top button