IndiaNews

हुगली में पीएम मोदी बोले- बंगाल में असल परिवर्तन के लिए बनानी है भाजपा की सरकार

कोलकाता – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बंगाल में हुगली के डनलप मैदान पहुंचे। यहां दिलीप घोष ने पीएम का स्वागत किया। पीएम मोदी ने भारत माता की जय से अपने संबोधन की शुरुआत की। पीएम ने कहा कि मेरे साथ बोलिए भारत माता की जय। इस दौरान मोदी ने वंदे मातरम के नारे भी लगवाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोलकाता से लेकर दिल्ली तक आपकी यह ऊर्जा बहुत बड़ा संदेश दे रही है। बंगाल अब परिवर्तन का मन बन चुका है। पश्चिम बंगाल अपने तेज विकास के संकल्प को सिद्ध करने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है। पिछली बार मैं आप को गैस संपर्क का उपहार देने आया था, आज मेट्रो और रेल की अनेक परियोनजाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होना है।

उन्होंने कहा कि साथियों दुनिया में जितने देश गरीबी से बाहर आए और गरीबी मिटाने में सफल हुए। ऐसे देश में एक बात बहुत कामन देखी जाती है। देश ने सही समय में बड़ी संख्या में आधारभूत ढांचे विकसित किए हैं। आधुनिक रेलवे से लेकर आधुनिक सड़कें बनी हैं। हमारे देश में भी यह काम दशकों पहले होना था। अब हमे एक पल भी गंवाना नहीं है। इसी सोच के साथ आज देश में आधुनिक इंफ्रास्टेक्चर के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। युवाओं को रोजगार, टूरिज्म पर जोर दिया जा रहा है। इसीलिए पश्चिम बंगाल में भी भारत सरकार की प्राथमिकता है।

पीएम मोदी की बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक हाइवे, आधुनिक रेलवे, आधुनिक एयरवे, इन देशों के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर ने, इन देशों को आधुनिक बनाने में मदद की, वहां ये एक प्रकार से परिवर्तन का बड़ा कारण बना। हमारे देश में भी यही काम दशकों पहले होना चाहिए था लेकिन हुआ नहीं। उन्होंने कहा कि देश में आधुनिक इन्फ्रस्ट्रक्चर पर जोर दिया जा रहा है। यह विकास के हर पहलू के लिए मूलभूत आवश्यकता होती है, इसलिए पश्चिम बंगाल में भी कनेक्टिविटी से जुड़ा इन्फ्रस्ट्रक्चर भारत सरकार की प्राथमिकता है।

पीएम ने कहा, ‘बीते वर्षों में हाइवे, रेलवे और वाटर वे हर प्रकार की कनेक्टिविटी पर फोकस किया गया है। बंगाल में भी हजारों करोड़ रुपये निवेश किए गए हैं। बंगाल में बिजलीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। रेलवे को लेकर बंगाल में संभावनाओं के नए द्वार खुल रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का बड़ा लाभ पश्चिम बंगाल को होने वाला है। इसका एक हिस्सा चालू भी हो चुका है,बहुत जल्द पूरा कॉरिडोर खुल जाएगा, जिससे बंगाल में भी उद्योगों के लिए अवसर बनेंगे।

ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीतिक बंगाल के लोगों को दुर्गा पूजा से रोकती है। बंगाल के लोग अपनी संस्कृति का अपमान करने वाले ऐसे लोगों को कभी माफ न करेंगे। बंगाल में अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो हर बंगालवासी अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेगा। कोई उसे डरा नहीं पाएगा।

पीएम ने कहा कि जितनी भी सरकारें पश्चिम बंगाल में रहीं, उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षेत्र को अपने ही हाल में छोड़ दिया। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को, यहां की धरोहर को बेहाल होने दिया गया। वंदे मातरम भवन जहां बंकिमचंद जी 5 साल रहे, कहते हैं वो तो बहुत बुरे हाल में है। उन्होंने कहा कि मां माटी मानुष की बात करने वाले लोग बंगाल के विकास के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं। टोलेबाजों ने प्रदेश का विकास रोक रखा है। पीएम मोदी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की शान-ओ-शौकत बढ़ती जा रही है।

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों और गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में जमा करती है, जबकि बंगाल केंद्र सरकार की योजनाओं का पैसा TMC के टोलाबाज़ों की सहमति के बिना गरीब तक पहुंच ही नहीं पाता।

Leave a Reply

Back to top button