जो काम मिस्टर इंडिया, कृष, रोबोट और रावन भी न कर पाए उसे छोटा भीम ने कर दिखाया
सुपर हीरो फिल्मों की दीवानगी और फै नबैस अलग ही होता है। ऐसी फिल्में रिलीज होने के पहले हफ्ते में ही अरबों रुपये पीट देती हैं। लेकिन, अगर आप सुपरहीरो के बारे में सोचेंगे भी तो दिमाग में सबसे पहले सुपरमैन, बैटमैन, स्पाइडरमैन, आयरनमैन और हल्क के नाम ही आएंगे। आपके जेहन में एक भी भारतीय सुपरहीरो का नाम नहीं आएगा। दिमाग पर थोड़ा जोर देंगे तो रजनीकांत की रोबोट, ऋतिक रोशन की कृष, अनिल कपूर की मिस्टर इंडिया और शाहरुख खान की रावन याद आएगी और जिनका बचपन 9० के दशक में बीता होगा उन्हें शक्तिमान की याद आएगी।
बॉलीवुड में सुपरहीरो बेस्ड कई मूवी बनीं। कुछ एक फिल्मों को छोड़कर बाकी लचर कहानी और कमजोर वीएफएक्स के चलते भारतीय आडियंस तक में अपनी पैठ नहीं बना सकीं, ग्लोबल आडियंस की बात तो छोड़ ही दें। रोबोट के पहले पार्ट ने जो उम्मीदें जगाईं तो दूसरे पार्ट में बिखेर दीं।
लेकिन,अब एक ऐसा इंयिन सुपरहीरो आया है, जिसके फैन केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। इसकी अमेरिका में सिएट ल से लेकर ब्राजील के साउ पोलो तक हर तरफ दीवानगी है। नाम है छोटा भीम। नेटफ्लिक्स ने इस शो को 2०19 में इंटरनेशनल लेव ल पर रिलीज किया था। अभी इस शो के दो सीजन आ चुके हैं और तीसरा चल रहा है। 2०19 में सिर्फ अमेरिका में ही 2.7 करोड़ घरों में छोटा भीम देखा गया। भारत के हैदराबाद से निकलकर हॉलीवुड तक पहुंचने का ये सफल आसान नहीं था। छोटा भीम के एनिम् ोटर राजीव चिलाका ने इसके लिए सालों मेहनत की। वह जिस भी अमेरिकी टेलीविजन चैनल के पास अपना शो लेकर गए उन्हें निराशा ही मिली। कोई यह मानने को तैयार नहीं था कि भारत का यह कार्टून इतना बड़ा हिट साबित होगा।
अमेरिकी चैनल वालों का कहना होता था कि छोटा भीम शो बहुत कलरफुल है और शो का मेन कैरेक्टर छोटा भीम केवल लंगोटी में रहता है, इसलिए यह अमेरिकी बच्चों को रास नहीं आएगा।
राजीव चिलाका के मुताबिक डिज्नी ने एक मूवी बनाई थी- जंगल बुक, जो कि कलरफुल भी थी और उसका मेन कैरेक्टर मोगली पूवी मूवी में एक लंगोटी में रहता है। मूवी सुपरहिट रही थी। चिलाका को बस इसी बात से उम्मीद थी कि उनका शो भी चलेगा।
बच्चों को भा गई छोटा भीम की हर एक अदा
अमेरिका समेत तमाम देशों के बच्चों को भीम की हर एक अदा भा गई। छोटा भीम का अपनी मां की साड़ी खींचना। लड्डू को देखकर मुंह में पानी आना और कभी-कभी बेवजह बिना रुके अपना ड्रम बजाते रहना। नेटफ्लिक्स की ओरिजनल एनिमेशन डाइरेक्टर डोमिनिक बैजे ने बताया कि हम शो में भारतीय झलक को पूरी तरह दिखाना चाहते थे। छोटा भीम एक गांव में रहता है जहां हर कोई भारतीय कपड़े पहनता है। उसके माथे पर एक बिंदी है। उसकी एक मां है। वह रेंगते हुए शरारत करता है। ऐसे में बच्चों को यह बहुत पसंद आया। बच्चों की जिज्ञासा असीम होती है। वे नई चीजें देखना चाहते हैं।
न्यूयॉर्क की रहने वाली लीजा मिशेल हाउक ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि उनके दो बच्चे हैं और दोनों ही इस शो से बहुत बड़े फैन हैं। कई चीजें वे नहीं समझते जैसे कि लड्डू- वे लड्डू को कैंडी ही समझते हैं।
इस शो के एनिमेटर राजीव चिलाका कहते हैं कि छोटा भीम ने उनकी जिंदगी ही बदल दी है।
(अब इतना पढ़ा है तो भारतीय फिल्मों के सुपरहीरो भी जान लीजिए)
1. मिस्टर इंडिया (1987, हिन्दी)
2. शहंशाह (1988, हिन्दी)
3. तूफान (1989, हिन्दी)
4. कृष (2००6, हिन्दी)
5. कांतास्वामी (2००9, तमिल)
6. रोबोट (2०1०, तमिल)
7. रावन (2०11, हिन्दी)
8. मुगामूदी (2०12, तमिल)
9. भावेश जोशी सुपरहीरो (2०18, हिन्दी)
10. मर्द को दर्द नहीं होता (2०19, हिन्दी)