दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का हुआ उद्घाटन, आप भी जानें इसकी खूबियां

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका उद्घाटन किया। मोटेरा स्टेडियम को पहले सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। उद्घाटन के समय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

स्टेडियम के उद्घाटन के दौरान मौजूद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह।

उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के नजदीक ही 251 करोड़ रुपये से दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स भी बनेगा। इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम सरदार पटेल के नाम पर होगा। शाह ने कहा कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता कराने के लिए अहमदाबाद छह महीने में तैयार हो जाएगा। यहां एशियाड, कॉमनवेल्थ और ओलंपिक खेल भी हो सकेंगे। मोटेरा स्टेडियम में 1.32 लाख दर्शक बैठ सकते हैं।

700 करोड़ रुपए की लागत से बने इस स्टेडियम में ओलिंपिक साइज का स्विमिंग पूल भी है।

 

गृह मंत्री ने बताया कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम के भीतर अलग-अलग खेलों की व्यवस्था है। खिलाड़ी और कोच रह सकेंगे। 650 स्कूलों को इससे जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने अहमदाबाद को हैरिटेज सिटी बनाया था और अब ये स्पोर्ट्स सिटी बनेगा। ट्रैक एंड फील्ड और फुटबॉल के लिए 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम बनेगा। 15 हजार लोगों की क्षमता वाला ध्यानचंद स्टेडियम भी बना है और उसका उद्घाटन राष्ट्रपति करेंगे। 3 हजार अपार्टमेंट बनेंगे, जिनमें 12 हजार 500 बच्चे कोचिंग पा सकेंगे। 12 हजार कार और 35 हजार टू व्हीलर की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

मोटेरा स्टेडियम की खासियतें…

Exit mobile version