दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका उद्घाटन किया। मोटेरा स्टेडियम को पहले सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। उद्घाटन के समय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के नजदीक ही 251 करोड़ रुपये से दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स भी बनेगा। इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम सरदार पटेल के नाम पर होगा। शाह ने कहा कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता कराने के लिए अहमदाबाद छह महीने में तैयार हो जाएगा। यहां एशियाड, कॉमनवेल्थ और ओलंपिक खेल भी हो सकेंगे। मोटेरा स्टेडियम में 1.32 लाख दर्शक बैठ सकते हैं।
गृह मंत्री ने बताया कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम के भीतर अलग-अलग खेलों की व्यवस्था है। खिलाड़ी और कोच रह सकेंगे। 650 स्कूलों को इससे जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने अहमदाबाद को हैरिटेज सिटी बनाया था और अब ये स्पोर्ट्स सिटी बनेगा। ट्रैक एंड फील्ड और फुटबॉल के लिए 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम बनेगा। 15 हजार लोगों की क्षमता वाला ध्यानचंद स्टेडियम भी बना है और उसका उद्घाटन राष्ट्रपति करेंगे। 3 हजार अपार्टमेंट बनेंगे, जिनमें 12 हजार 500 बच्चे कोचिंग पा सकेंगे। 12 हजार कार और 35 हजार टू व्हीलर की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
मोटेरा स्टेडियम की खासियतें…
- 700 करोड़ रुपए की लागत से बने इस स्टेडियम में ओलिंपिक साइज का स्विमिंग पूल भी है। स्टेडियम में 4 ड्रेसिंग रूम हैं। स्टेडियम का परिसर 63 एकड़ का है। इसके अलावा बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेनिस के लिए अलग से कोर्ट बने हुए हैं। इसमें हॉकी और फुटबॉल फील्ड भी है।
- मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 32 हजार कर दिया गया है।
- स्टेडियम में वीआईपी के लिए 76 कॉर्पोरेट बॉक्स हैं।
- भारत में पहली बार मोटेरा स्टेडियम में एलईडी लाइट्स का उपयोग होगा। इस लाइट्स के इस्तेमाल से परछाईं नहीं दिखेगी।
- स्टेडियम के साथ 4 ड्रेसिंग रूम हैं। हर एक ड्रेसिंग रूम से जिम्नेशियम अटैच्ड है। स्टेडियम में 6 इनडोर पिच हैं।
- इस स्टेडियम में अत्याधुनिक क्लब हाउस भी है, जिसमें 50 डीलक्स रूम और पांच सूट रूम, इनडोर और आउटडोर गेम्स, रेस्तरां, ओलिंपिक साइज का स्वीमिंग पूल, जिम्नेशियम, पार्टी एरिया, 3डी प्रोजेक्टर थियेटर/टीवी रूम हैं।