पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के बढ़ते कदम
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल अपने गाड़ियों सकुशल परिचालन के साथ-साथ ऊर्जा संरक्षण की ओर भी सतत प्रयत्नशील रहता है। वर्ष 2020 अगस्त माह में डीजल शेड लोको, आलमबाग, लखनऊ के लोको वाशिंग पॉइंट में वाटर रिसाइकलिंग प्लांट को स्थापित करके इसका प्रयोग प्रारंभ कर दिया गया। इस कार्य का उद्देश्य जल संरक्षण के साथ ऊर्जा का भी संरक्षण करना है। इस प्रक्रिया द्वारा रोजाना लगभग 6000 लीटर पानी की बचत की जा रही है एवं पानी का पुनर्नवीनीकरण करके इस पानी का उपयोग लोको धुलाई एवं डीज़ल शेड में स्थापित वृक्षों तथा पेड़ पौधों की सिंचाई एवं प्रबंधन में किया जाता है। जोकि पर्यावरण संरक्षण के साथ ही हरित क्रांति की दिशा में किया गया एक उल्लेखनीय प्रयास है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय त्रिपाठी ने इस विषय में अवगत कराया कि मंडल पर्यावरण संरक्षण एवं हरित क्रांति की दिशा में सदैव तत्परता से प्रयत्नशील रहता है एवं निरंतर ऊर्जा संरक्षण ,पानी के पुनर्प्रयोग, अल्प संसाधनों में अधिकतम कार्य, वृक्षों के उचित रख रखाव सहित इस विषय में अनेक कार्यकलापों एवं गतिविधियों को सर्वोच्च प्राथमिकता से संचालित करके अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करता है।