मुंबई – फिल्म ‘जवान’ का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने दर्शकों से पायरेसी से दूर रहने और सिनेमाघरों में शाहरुख खान की इस नई फिल्म को देखने का बुधवार को आग्रह किया। शाहरुख और उनकी पत्नी द्वारा स्थापित बैनर ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पेज पर ‘जवान’ की रिलीज से पहले यह अपील साझा की है। ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने पोस्ट में लिखा ,”पायरेसी को ना कहें। फिल्म ‘जवान’ को सिनेमाघरों में देखें।
यदि आपको इस तरह के लिंक मिलते हैं तो इसकी सूचना दें। अभी अपने टिकट बुक करें।’’ फिल्म कारोबार से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि ‘जवान’ रिलीज के पहले दिन ही कमाई के मामले में ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है और पहले दिन 65 से 70 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। ‘जवान’ का निर्देशन तमिल फिल्मकार एटली ने किया है। फिल्म में विजय सेतुपति, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा भी हैं। वहीं दीपिका पादुकोण विशेष भूमिका में नजर आएंगी।