हो सकता है आपने हॉलीवुड की मशहूर मूवी ‘द एवेंजर्स’ देखी हो। इस मूवी में दिखाया गया है कि किस तरह से एक पानी का भारी-भरकम जहाज हवा में उड़ जाता है। कुछ ऐसा ही हकीकत में हुआ है। कम से कम तस्वीर में तो ऐसा ही दिख रहा है।
उड़ते हुए जहाज की तस्वीर स्कॉटलैंड से आई है। यहां के बैंफ नाम की जगह में 23 साल के कॉलिन मैक्कलम ने एक शिप को हवा में तैरता देखा। उन्होंने इसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया में डाल दी। देखते ही देखते यह तस्वीर वायरल हो गई। दरअसल हकीकत यह है कि जहाज हवा में तैरता दिख रहा है, जबकि ये केवल ऑप्टिकल इल्यूजन है। समुद्र तल से बहुत कम ऊंचाई पर बादल मौजूद रहने की वजह से जहाज का निचला आधा हिस्सा छिप गया है। इसकी वजह से जहाज हवा में तैरता दिख रहा है। फोटो वायरल होने के बाद, लोगों ने इन तैरते जहाज पर कमेंट किए।