सरदार पतविंदर सिंह का सामाजिक जीवन अत्यंत प्रेरणादायक- राष्ट्रीय अध्यक्ष
नैनी प्रयागराज – अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म एकता संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह खालसा ने नैनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय मंत्री,मंडल प्रभारी, प्रयागराज कमिश्नरी प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह को जो पिछले माह सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रसित,चोटिल हो गए थे उनका हालचाल जानने राष्ट्रीय अध्यक्ष निवास पहुंचेl
राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह खालसा ने कहा कि प्रत्येक सामाजिक कार्यकर्ता आपके दुर्घटनाग्रस्त होने से दुखी है हर एक समाजसेवी की दुआआपके साथ है कि आप शीघ्र स्वस्थ होकर एक बार पुनः राष्ट्रहित के कार्य में उसी तत्परता,साहस, ऊर्जा से कार्य करें यही हम सबकी दुआएं हैंl
महिला विंगअध्यक्ष अनुराधा कुमारी ने कहा कि समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की जितनी प्रसन्नता की जाए कम है स्वेच्छा से आगे बढ़कर समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने केवल समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाया और निभाते हैं बल्कि जन सेवा को एक नया आयाम दिया है सरदार पतविंदर सिंह के सामाजिक कार्य सभी के लिए अनुकरणीय है l
मोहम्मद अशरफ ने कहा कि यह देखकर सुखद अनुभूति होती है कि सरदार पतविंदर सिंह विभिन्न संस्थाओं व लोगों के साथ सेवा भाव के साथ गरीब व वंचित लोगों की हर संभव सहायता में जुटे रहते हैं l मोहम्मद हमजा शोहरत ने कहा कि सरदार पतविंदर सिंह ने दैवीय आपदा के समय घर-घर से भोजन एकत्रित करके जरूरतमंद हो या मुश्किल की घड़ी में सेवा में कभी पीछे नहीं रहते, पशु- पक्षियों की पीड़ा को समझ कर उनके लिए आहार की व्यवस्था करना हो ऐसे अनेक कार्यों को जिस कर्तव्य निष्ठा और समर्पण से करते हैं वह अनुकरणीय हैंl
इस अवसर पर संस्थान के रोहित यादव,रूबी मिश्रा, अभिषेक मसीह,लक्ष्मी पांडे सहित तमाम सर्वधर्मपदाधिकारियों ने सरदार पतविंदर सिंह को माल्यार्पण,पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की l